अब चीनी यात्रियों के सामान्य और ई-वीजा वैध नहीं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने चीन यात्रा को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है। चीन के सभी मौजूदा ई-वीजा और जारी किए गए सामान्य वीजा अब वैध नहीं हैं।  चीन के वो लोग जिन्हें भारत आना अतयंत आवश्यक है वे वीजा के लिए आवेदन करने के लिए हमारे दूतावास या निकटतम वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। यह पाबंदी केवल चीन के लिए है। 


चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से मौत का आंकड़ा 563 हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 73 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। कुल  28,018 मामलों की पुष्टि हो गई है। बुधवार को  3,694 नए मामले सामने आए। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी  घोषणा की।